प्रकाशन और सदस्यता शुल्क
गुरुकुल पत्रिका का सदस्यता शुल्क वार्षिक- 1000 रुपये, त्रिवर्षीय-2000 रुपये तथा पञ्चवर्षीय- 3000 रुपये।
प्रकाशन नीति (Publication Policy) –
- प्राप्तव्य नीति (Access Policy): मुद्रित गुरुकुल पत्रिका समविश्वविद्यालय में निर्धारित सदस्यता शुल्क जमा करने पर प्राप्त की जा सकती है। पत्रिका के विभिन्न अंकों के पीडीएफ संस्करण वेबसाइट से सदस्यता लेने के पश्चात् ही डाउनलोड किये जा सकते हैं ।
- विद्वत् समीक्षा (Peer-Review policy):
- गुरुकुल पत्रिका में शोधपत्र विधिवत् मूल्याङ्कन कराने के पश्चात् ही प्रकाशित कराये जाते हैं। अतः विद्वान् लेखकों से अनुरोध है कि वे उन्ही मौलिक शोधपत्रों को इस पत्रिका में प्रकाशन हेतु प्रेषित करें।
- किसी अन्य पत्रिका में पूर्व प्रकाशित निबन्ध को पुनः प्रकाशित करने के लिए भेजना निषिद्ध एवं अवैध कृत्य है । ऐसा कोई शोध लेख पाए जाने पर प्लैगरिज्म के नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकती है ।
नैतिक और लाइसेंसिंग नीति
लेखक द्वारा प्रेषित किये गए शोध-पत्र की प्रकाशन प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व लेखक को एक शपथ/घोषणा-पत्र देना अनिवार्य है, जिसके अन्तर्गत यह उल्लिखित होता है कि यह लेखक का अपना स्वयं का मौलिक कार्य है। इसमें दी गई सामग्री के प्रति मेरा पूर्ण उत्तरदायित्व है। यह शोधपत्र अन्यत्र प्रकाशनार्थ नहीं भेजा गया है। शोध पत्र से सम्बन्धित भविष्य में किसी प्रकार के होने वाले वाद-विवाद के लिए मैं पूरी तरह जिम्मेदार हूँ। साथ ही लेखक द्वारा अपना दूरभाष न॰, ई-मेल तथा पत्र-व्यवहार का पूर्ण पता लिखा जाना अनिवार्य है।
नोट-शपथ/घोषणा-पत्र का प्रारूप वेबसाइट के डाऊनलोड सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है ।