Mosam Update: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तेज धूप रही, जिससे दिन के तापमान में खासा इज़ाफा देखा गया . मैदानी इलाकों में गर्मी का असर ज्यादा रहा, और ऊना जिले में अधिकतम तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया . पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब गर्मी का असर दिखने लगा है .
कई जगहों पर 35 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
प्रदेश के नौ स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया . इस बढ़ती गर्मी ने पहाड़ों में रहने वाले लोगों को भी बेचैन कर दिया है, जो आमतौर पर गर्मी से राहत पाने के लिए इन क्षेत्रों का रुख करते हैं .
IMD शिमला का पूर्वानुमान – बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) शिमला ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम करवट ले सकता है . कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है .
17 और 18 मई को ऊंचाई वाले इलाकों में बरसात
IMD के मुताबिक, 17 और 18 मई को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है . इससे ऊना, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा और शिमला जैसे क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है .
19 और 20 मई को मैदानी क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद
19 और 20 मई को कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है . यह बारिश गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आएगी . किसानों को भी इससे फसल को लेकर थोड़ी राहत मिल सकती है .
बढ़ती गर्मी से जनजीवन प्रभावित
तापमान में बढ़ोत्तरी से स्कूलों, कार्यालयों और बाजारों में गर्मी का प्रभाव साफ दिखने लगा है . लोग दोपहर के समय घरों में रहने को मजबूर हैं . हीटवेव की स्थिति ने आमजन के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी में डाल दिया है .
पहाड़ों में भी नहीं मिल रही राहत
जहां पहले हिमाचल के ऊपरी इलाकों में राहत भरा मौसम रहता था, वहीं अब वहां भी तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं . शिमला, धर्मशाला, मंडी और कुल्लू जैसे क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है .
बारिश से मिलेगी थोड़ी राहत, लेकिन गर्मी का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से कुछ दिन की राहत तो जरूर मिलेगी, लेकिन गर्मी का यह दौर फिलहाल जारी रह सकता है . जून के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है .