School New System: बिहार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को रंगीन और छोटे साइज के बेंच-डेस्क दिए जाएंगे, जिससे छोटे बच्चों को बैठने और पढ़ने में सुविधा हो. वहीं, कक्षा 6 से ऊपर के विद्यार्थियों को इस साल से स्मार्ट बोर्ड के जरिए पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी, जिससे शिक्षा का स्तर तकनीक के साथ और बेहतर हो सके.
“शिक्षा की बात हर शनिवार” कार्यक्रम में हुए अहम ऐलान
यह जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’ कार्यक्रम में दी. उन्होंने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि अपनी समस्याओं और शिकायतों के लिए केवल ग्रिवांस पोर्टल का उपयोग करें. व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर समस्या भेजने से बचें, क्योंकि शिकायतें पोर्टल पर ही सभी अधिकारी देख सकते हैं और उन पर तुरंत कार्रवाई हो सकती है.
लड़कियों को सैनिटरी पैड खरीदने के लिए राशि
राज्य सरकार विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए स्वच्छता पर भी ध्यान दे रही है. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि हर छात्रा को सैनिटरी पैड खरीदने के लिए ₹300 की राशि दी जाती है, ताकि वे सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पढ़ाई कर सकें.
शिक्षकों को बर्नआउट से बचने की सलाह
अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों को यह भी कहा कि अगर वे अपने काम को बोझ न समझें, तो उन्हें कभी बर्नआउट या मानसिक थकावट जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताते हुए उन्होंने मानसिक रूप से स्वस्थ और सकारात्मक बने रहने की सलाह दी.
अब होगा स्कूलों का डिजिटल रेवेन्यू रिकॉर्ड
राज्य के सभी स्कूलों की जमीन और संपत्ति का रेवेन्यू रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा. इसके अंतर्गत पता चलेगा कि किस स्कूल के पास कितनी जमीन है और कितना अतिक्रमण हुआ है. इसके लिए राज्य सरकार भू-संपदा व सहायक भू-संपदा पदाधिकारियों की बहाली करेगी, जो स्कूलों के रेवेन्यू रिकॉर्ड को बनाए रखेंगे.
शिक्षकों की छुट्टियों के लिए नई गाइडलाइन
- शिक्षकों की छुट्टियों के लिए अब एक तय गाइडलाइन लागू की जा रही है. इसके तहत:
- सीएल (कैजुअल लीव) अब एक दिन में मंजूर हो जाएगी.
- अन्य छुट्टियों के आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को अधिकतम सात दिन के भीतर मंजूर करने होंगे.
- यदि DEO सात दिन में आवेदन को मंजूर नहीं करते हैं, तो वह स्वतः मंजूर माना जाएगा.
छुट्टियों के आवेदन होंगे केवल ऑनलाइन
अब से सभी शिक्षकों को छुट्टी का आवेदन ‘ई-शिक्षा कोष’ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही करना होगा. विभाग का यह भी निर्देश है कि शिक्षकों को वेतन मिलने पर ही DEO कार्यालय के कर्मचारियों को वेतन मिलेगा, ताकि जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके.
अगले सप्ताह तक जारी होगी गाइडलाइन
डॉ. सिद्धार्थ ने यह भी स्पष्ट किया कि छुट्टियों की पूरी गाइडलाइन अगले सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी, ताकि शिक्षक पहले से तैयारी कर सकें और नया सिस्टम बिना रुकावट लागू किया जा सके.