17 मई को गैस सिलेंडर की नई कीमत, जाने आपके शहर में कितने रूपये का मिलेगा एलपीजी सिलेंडर Gas Cylinder Price

Gas Cylinder Price: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और हर महीने रसोई गैस सिलेंडर भरवाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 17 मई 2025 को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में रसोई गैस की कीमतों में मामूली अंतर देखा गया है. आइए जानते हैं कहां सिलेंडर सबसे सस्ता मिल रहा है और कहां सबसे महंगा.

यूपी के किन जिलों में सबसे सस्ती है LPG गैस?

उत्तर प्रदेश में सबसे कम रेट पर रसोई गैस सिलेंडर गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ और बागपत जैसे जिलों में मिल रहा है.इन जगहों पर 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹850.5 निर्धारित किया गया है. यह राज्य का सबसे न्यूनतम रेट है, जो बाकी जिलों के मुकाबले करीब ₹80 से ₹85 तक कम है.

सोनभद्र में सबसे महंगी रसोई गैस, 937 रुपये में सिलेंडर

जहां कुछ जिलों में गैस सस्ती है, वहीं सोनभद्र जिले में सबसे महंगी रसोई गैस बिक रही है.
यहां 14.2 किलो सिलेंडर का रेट ₹937 तक पहुंच गया है.
इस हिसाब से गाजियाबाद जैसे शहरों के मुकाबले यहां के उपभोक्ताओं को करीब ₹86 अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े:
हरियाणा को पानी नहीं मिला तो बंद होगा बॉर्डर! अभय चौटाला की चेतावनी से बढ़ा तनाव Water Supply

आपके शहर में क्या है LPG सिलेंडर का रेट? देखें जिलेवार पूरी लिस्ट

  • जिला रेट (₹)
  • आगरा 864
  • अलीगढ़ 880
  • प्रयागराज 905.5
  • अम्बेडकर नगर 925
  • आजमगढ़ 932.5
  • बागपत 850.5
  • गाजियाबाद 850.5
  • गौतम बुद्ध नगर 850.5
  • मेरठ 850.5
  • सोनभद्र 937
  • बलिया 933
  • बलरामपुर 932.5
  • गोरखपुर 915
  • मऊ 934
  • वाराणसी 916.5
  • लखनऊ 890
  • झांसी 887
  • कानपुर नगर 868
  • मथुरा 862
  • हापुड़ 851
  • शामली 858
  • मुजफ्फरनगर 859.5

Leave a Comment

WhatsApp Group